Daily Current Affairs Questions with Answer in Hindi: 30- May- 2018

Daily Current Affairs Questions with Answer in Hindi: 30- May- 2018

Q-1 यूएनईपी ने किस हवाई अड्डे को दुनिया के पहले पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा संचालित हवाई अड्डे के रूप में मान्यता दी है?
A कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
B वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
C राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
D इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

Q-2 राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के चौथे डाटा सेंटर का उद्घाटन कहाँ किया गया था?
A नई दिल्ली
B हैदराबाद
C पुणे
D भुवनेश्वर
Q-3 किस राज्य की सरकार ने 'प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान परियोजना' प्रारम्भ की है?

A उत्तर प्रदेश
B हिमाचल प्रदेश
C जम्मू-कश्मीर
D पंजाब

Q-4 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने किन्हें अपना पहला चीफ फाइनैंशल ऑफिसर (सीएफओ) नियुक्त किया है?
A सुधा बालकृष्णन
B बीपी कनुनगो
C एस एस मुंद्रा
D एन एस विश्वनाथन