Puzzles for IBPS PO/ Clerk and IBPS RRB 2017 (Hindi)

निर्देशनिम्न सूचनाओं का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V तथा W विभिन्न शहरों जयपुर, हरिद्वार, पुणे, मुम्बर्इ, दिल्ली, चण्डीगढ़, गुड़गाँव तथा लखनऊ से हैं, लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में वे सभी विभिन्न सॉफ्ट ड्रिंक कोक-जीरो, फेन्टा, स्प्राइट, डॉ. पेपर, माउण्टेन-ड्यू, डाइट-कोक, कोका-कोला तथा पेप्सी-कोला पसंद करते हैं।
वह व्यक्ति जो पेप्सी-कोला पसंद करता है, हरिद्वार से है। R, मुम्बर्इ से नहीं है।Q, लखनऊ से है तथा S माउण्टेन-ड्यू पसंद करता है। T, दिल्ली से है। P, पुणे तथा मुम्बर्इ से नहीं है।W, जयपुर से है तथा स्प्राइट और डॉ. पेपर पसंद नहीं करता है। Q, डॉ. पेपर तथा कोक-जीरो को पसंद नहीं करता है। वे व्यक्ति जो स्प्राइट तथा डाइट-कोक पसंद करते हैं क्रमश: मुम्बर्इ तथा पुणे से हैं।V गुड़गाँव से है तथा फेन्टा पसन्द करता है।
Q-1 निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्पव्यक्तिशहर और सॉफ्ट ड्रिंक का सही संयोजन है?
A Q – पुणे – कोकजीरो
B W – हरिद्वार – पेप्सी-कोला
C S – चण्डीगढ़ – स्प्राइट
D P – हरिद्वार – पेप्सी-कोला

E इनमें से कोर्इ नहीं

Q-2 निम्न में से कौन हरिद्वार से है?
A T
B P
C S
D Q
E R

Q-3 निम्न में से कौन स्प्राइट पसंद करता है?
A U
B V
C P
D W
E T

Q-4 वह व्यक्ति जो भारत की राजधानी से हैनिम्न में से कौन-सी सॉफ्ट ड्रिंक पसंद करता है?
A पेप्सी-कोला
B कोका-कोला
C डॉ. पेपर
D फेन्टा
E कोक-जीरो

Q-5 निम्न में से कौन मुम्बर्इ से है?
A P
B Q
C S
D R
E इनमें से कोर्इ नहीं