RBSE 5th 8th Result 2022 Live Updates: परिणाम जारी, इस Direct Link पर रोल नंबर डालकर चेक करें राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट

Check Result of Class 5th and 8th from education.rajasthan.gov.in oR rajshaladarpan.nic.in oR rajeduboard.rajasthan.gov.in oR rajresults.nic.in 



RBSE 5th Result 2022 : जानें कैसा रहा राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट RBSE 5th Result 2022 : राजस्थान बोर्ड 5वीं में 7.6 लाख बालक और 6.8 लाख बालिकाएं परीक्षा में बैठी थी। इसमें कुल 14.53 लाख बच्चे परीक्षा बैठे थे। 93.62 फीसदी बालक पास हुए हैं जबकि 94.06 फीसदी बालिकाएं यानी कुल 93.83 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा है।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी दिशा-निर्देश के तहत कक्षा-8 में पूर्व में लागू ग्रेडिंग स्केल में भी संशोधन किया गया है। अब 86-100 अंक लाने पर ग्रेड ‘ए’ 71-85 पर ग्रेड ‘बी’ 51-71 पर ‘सी’ 33-51 पर ‘डी’ एवं 0-32 अंक लाने पर ‘ई’ ग्रेड मिलेगा। निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि 0 से 32 अंक के आधार पर ग्रेड ई प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में क्रमोन्नत नहीं किया जाएगा।



Check result here




Post a Comment

0 Comments